मुडतरा सिली में रामसीन-भीनमाल रोड पर आपेश्वर कुटिया में 11 दिवसीय पंचधूणी साधना का धार्मिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर सातवें दिन भी श्रद्धालु उमड़े। जिसमें कुटिया पर 26 अप्रेल शुक्रवार से 6 मई तक 11 दिवसीय पंचधूणी साधना श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्री दिगम्बर नागराजपुरी जोधपुर तपती धूप में 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक तपस्या कर रहे हैं।
जिसमें महाराज नागराज पुरी इससे पहले भी कई कठिन तपस्या कर चुके हैं। कार्यक्रम थुर महंत देवाभारती महाराज व धनाणी महंत गोपाल भारती के सानिध्य में आयोजित हो रहा है। जिसमें भोजन प्रसादी के लाभार्थी महिपाल सिंह पुत्र दशरथ सिंह सेरणा रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी ओमकार गिरी महाराज आबुरोड, थूर महंत देवाभारती महाराज, महादेव भारती, रमेश भाई भंडारी धानसा, शैतान सिंह धनाणी सहित आदि मौजूद थे।