सुमेरपुर। नगर के संजय नगर स्थित आनंद पूर्णानंद बालिका विद्यापीठ छात्रावास के सामने बरसाती पानी की निकासी के नाले काे समतल कर सरकारी भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य की शिकायत मिलने के बाद बुधवार काे नगर पालिका अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने माैका स्थल पर पहुंच जेसीबी से अतिक्रमण काे ध्वस्त करवाया। अतिक्रमण निरोधक दल प्रभारी यशवंत परिहार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारी दाेपहर पाैने तीन बजे पुलिस इमदाद के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे।
जहां माैके पर अतिक्रमी बरसाती नाले पर नींव भरकर दिवार खड़ी कर रहा था। पालिका प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से किए गए अतिक्रमण काे ध्वस्त करवाकर उक्त भूमि पर पालिका संपत्ति का बाेर्ड लगाया। इस कार्रवाई में कुलदीप मेहरा, हल्का जमादार राजु के, मुकेश चावरियां, कांतिलाल जे, पृथ्वीसिंह, पंकजसिंह, कांतिलाल पी, माेतीलाल, अशाेक चावरियां व सफाई कर्मचारी माैजूद रहें।