बीकानेर। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोर ने दवा की दुकान से 35 हजार रुपए निकाल लिए। मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित रक्षिता मेडिकल स्टोर में एक युवक सुबह दस बजे दवा खरीदने के बहाने आया था। इस शख्स ने दुकान की रेकी की और पता लगाया कि रुपए कहां रखे रहते हैं।
दुकानदार जगवीर शर्मा ने नामजद एफआईआर कराते हुए आरोप लगाया है कि अजय माली नामक युवक सुबह दुकान पर दवा खरीदने आया और दोपहर में फिर आया। शर्मा ने बताया जब उसे लगा कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है तो पहले कैमरे को ऊपर कर दिया ताकि चोरी करते हुए कैमरे में नहीं आए। लेकिन कैमरे के साथ छेडछाड़ करते वो कैमरे में आ गया। आरोप है कि उसने दुकान से 35 हजार रुपए निकाल लिए।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं, जिसके आधार पर मुक्ता प्रसाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मामले की जांच एएसआई सुरेंद्र कुमार को सौंपी गई है।