सोजत रोड। कस्बे के गणेश मंदिर में महिला सत्संग मंडलों की तरफ से 17 से 24 अप्रेल तक आयोजित सप्ताहजी महारानी का समापन बुधवार को हुआ। सदस्या राधा माहेश्वरी ने बताया कि सप्ताह में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दो घंटे का भगवत गीता का पाठ किया गया। प्रतिदिन विभिन्न महिला मंडलों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
रामनवमी पर स्वर्णप्रभा द्वारा श्रीराम जन्म का बधावा गाया गया व सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया। शाम को श्रद्धालुओं ने भक्तों रा थाणे राम राम रे… भजन के साथ श्रीसप्ताहजी को अगले वर्ष मिलने के वादे के साथ विदाई दी। महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ श्रीसप्ताहजी को विश्राम दिया गया।