भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाडा में मतदान के दिन हुए नवाचार के कारण एक अनूठी पहल के साथ शहर के कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों में एक नया उत्साह और जोश का नजारा दिखायी दिया जब सैकड़ो लोग मतदान केंद्रों तक साईकल चलाकर पहुंचे और मतदान किया। यह नवाचार भीलवाड़ा साईकल क्लब की अपील के असर के रूप में दिखायी दिया।
यह जानकारी देते हुए साईकल क्लब के प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि सहसंयोजक बाबूलाल जाजू के नेतृत्व में भीलवाडा साईकल क्लब ने मतदान जागरूकता, पर्यावरण और साईकल के प्रति लोगो मे रुचि जागृत करने के उद्देश्य से अपने सभी सदस्यों सहित आमजन से अपील की थी कि वे इस बार 26 अप्रेल को मतदान करने पोलिंग बूथ तक साईकल चलाते हुए जाए और मतदान करे।
इसी अपील के चलते शहर के कई पोलिंग बूथ पर पुरुषों के साथ साथ महिलायें भी साईकल चलाकर पहुंची और न केवल मतदान किया बल्कि मतदान के बाद अपनी ऊँगली पर लगी स्याही और अपनी साईकल के साथ सेल्फी और फोटो लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपने परिचितों से भी शेयर किए जिससे प्रेरित होकर अन्य लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।
इस अभियान में गोवर्धन सिंह कावड़िया, संदीप तोतला, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, मनोज तुलसानी, गौरव नागपाल, सत्यनारायण राठी, कपिल तुलसानी, सतीश अग्रवाल, प्रदीप विजयवर्गीय, कृष्णगोपाल जाखेटिया, प्रभात जैन, यश झुरानी, बीडी करवा, लीलाराम आडवाणी, राजेन्द्र सिंघवी, सुरेश माहेश्वरी, अनुग्रह लोहिया, विश्वम्भर सोमानी, निशांत पाटनी, चिराग जैन, उज्जवल जैन आदि उपस्थित रहे।