घाणेराव। स्थानीय कस्बे श्री अबाजी मंदिर व चामुंडा माताजी एवं त्रिशुन माताजी सहित काला गौरा भैरूजी की प्रतिमाओं का तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को संतों के सानिध्य में गणपति पूजन के साथ शुरू हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
श्री अबाजी पेढी एवं गरबा व जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष तेजसिंह मांगलिया ने बताया कि सूरजकुंड पर स्थित ऐतिहासिक श्री अबाजी मंदिर के नव जिर्णोद्वार व चामुंडा माताजी व त्रिशुल माताजी सहित काला गौरा भैरूजी की प्रतिमाओं की तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सत संतो के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन 22 अप्रेल सोमवार को वाणाक गणपति पूजन, धान्याधिवास पीठ पूजन, मंडप प्रवेश, अनि स्थापना व सांझी कार्यक्रम हुए। जिसमें गणपति पूजन के साथ ही तीन दिवसीय महोत्सव शुरू हो गया।
वहीं महोत्सव के दूसरे दिन 23 अप्रेल की सुबह धूमधाम के साथ कलश यात्रा के साथ प्रतिमाओं के अन्यधिवास हवन व महास्नान, प्याऊ और पेढ़ी का उद्घाटन किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या के साथ भमाशाहों का सम्मान किया जाएगा तथा महोत्सव के तीसरे दिन 24 अप्रेल को धूमधाम के साथ मंदिर और प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण सहित मुख्य मार्ग को रोशनी और पांडाल से सजाया गया है।