बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. वर्तमान में श्रद्धा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बता दे कि श्रद्धा ने अपनी फिल्म ‘आशिकी 2’ से ही लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए वीडियो और पिक्चर शेयर करती नजर आती है.
इसी बीच, श्रद्धा कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सेल्स गर्ल बनीं है. वीडियो में श्रद्धा सेल्स गर्ल बनकर कुछ ज्वेलरी बेचती हुई नजर आ रही हैं. सेल्स गर्ल बनकर एक्ट्रेस ने 10 हजार 900 का ज्वेलरी बेची.
दरअसल, श्रद्धा उनके नए ज्वेलरी ब्रांड के पुणे वाले स्टोर पर बतौर सेल्स गर्ल काम करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”10 में से कितने मार्क्स ? मेरी पहली बिक्री.” सेल्स गर्ल लके रूप में नजर आई श्रद्धा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार साल 2023 में लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो एक्टर रणबीर कपूर के साथ नजर आई थी. हालांकि, बॉक्सऑफिस पर फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई. लेकिन दर्शकों ने श्रद्धा की एक्टिंग की खूब तारीफ़ की.
फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म ‘स्त्री’ का पहला भाग साल 2018 में आया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अब देखना होगा कि ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा एक्टिंग से लोगों का दिल जीत पाती है कि नहीं ये तो आने वक्त ही बताएगा।