सुमरेपुर। समीपवर्ती काेलीवाड़ा गांव में श्री कुलदेवी ब्राह्मणी मंडेरी माताजी का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर रविवार काे कलश यात्रा निकाली गई। समस्त देवासी भीम गाैत्र परिवार की ओर से आयाेजित महाेत्सव में साधु-संतों के सानिध्य में कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ माताजी मंदिर से रवाना हाेकर देवासी वास, गांव चाैहटा से हाेते हुए गांव के मुख्य मार्गों से होकर पुन: मंदिर जाकर कलश यात्रा का समापन किया गया।
महाेत्सव में संत धुमड़ा आश्रम संत राजभारती महाराज, लेटा आश्रम संत रणछाेड़ भारती महाराज, काेरटा भैरूजी मंदिर के विक्रमगिरी महाराज, केदारेश्वर मठ बामनेरा के लक्ष्मणगिरी महाराज का सानिध्य रहेगा। कमेटी सदस्य वेनाराम देवासी पेरवा ने बताया कि महाेत्सव में केबिनेट मंत्री जाेराराम कुमावत, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, महिपालसिंह देवड़ा, पूर्व प्रधान राजेन्द्रसिंह देवड़ा, काेलीवाड़ा सरपंच तीजादेवी देवासी आदि शिरकत करेंगे। प्रतिष्ठा महाेत्सव की तैयारी में गणेश देवासी कानपुरा, कमलेश भाई कोलीवाडा, सवाराम भोपाजी कोलीवाड़ा आदि लगे हुए हैं।
कलश यात्रा निकाली, आज प्रतिष्ठा हाेगी
कमेटी सदस्य वेनाराम देवासी ने बताया कि तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महाेत्सव में 21 अप्रेल को सवेरे मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। शाम काे भजन संध्या आयाेजित हुई। जिसमंे भजन कलाकार पूनाराम देवासी झाड़ोली, प्रागाराम देवासी सरदारपुरा, वनाराम देवासी उडवारिया, गजाराम देवासी सिराेही व हरीश देवासी पेरवा ने माताजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर भाेर तक श्राेताओं काे बांधे रखा।
भजन संध्या का शुभारंग आगाज गुरू व गणपति वंदना से हुआ। इसके बाद कलाकाराें ने अपने भजनों के माध्यम से माताजी की महिमाओं का गुणगान किया। उन्हाेंने बताया कि महाेत्सव के अंतिम दिन 22 अप्रेल काे प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव आयाेजित हाेगा। जिसमें वैदिक मंत्राेच्चार के बीच कुलदेवी माताजी ब्राह्मणी मंडेरी माताजी की स्थापना की जाएगी। महाप्रसादी के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव का समापन हाेगा।