आज यानी सोमवार (22 अप्रैल, 2024) को आंतरिक-मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से फिर से पुनर्मतदान हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, 11 पोलिंग बूथों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। मणिपुर में दोपहर 3 बजे तक 73.05% मतदान दर्ज किया गया। दरअसल, वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने 11 बूथों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। आयोग ने 19 अप्रैल, 2024 को पोलिंग बूथों पर हुए वोटिंग को अमान्य घोषित करने और नए सिरे से वोटिंग का निर्णय लिया था।
73.05% voter turnout recorded in Manipur Lok Sabha elections till 3pm.
Re-polling in 11 polling stations of I-Inner Manipur Parliamentary constituency being held today. #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) April 22, 2024
बता दे कि जिन पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव कराए जा रहे है, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक तथा उरीपोक में तीन एवं इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक पोलिंग बूथ शामिल है। मणिपुर की दो लोकसभा सीट आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर के लिए शुक्रवार को पहले चरण में वोटिंग हुई और 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
#WATCH | Manipur: A voter shows her inked finger after casting her vote at a polling station in Moirangkampu Sajeb of Imphal East.
Re-polling in 11 polling stations of I-Inner Manipur Parliamentary constituency being held today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/riruesP1nk
— ANI (@ANI) April 22, 2024
खबरों के मुताबिक, कांग्रेस ने 47 पोलिंग बूथों पर दोबारा चुनाव की मांग की थी और कहा था कि शुक्रवार को हुए वोटिंग के दौरान बूथ पर कब्जा कर लिया गया और चुनाव में धांधली हुई है। कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी और आंतरिक मणिपुर क्षेत्र के 36 और बाहरी मणिपुर क्षेत्र के 11 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है।