चौहटन। विश्व प्रेम के अग्रदूत, सत्य और अहिंसा की प्रतिमूर्ति, अपार करुणा सिंधु, अन्नतान्त परम् श्रेष्ठियों के विराजित, वर्तमान जिनशासन नायक, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक दिवस को स्थानीय जैन समुदाय द्वारा हर्षोउल्लास के साथ कस्बे में मनाया गया। रविवार को प्रातः 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसमें भगवान महावीर स्वामी की सजी-धजी प्रतिमा, बैंड और डीजे की धुन एवम ढोल पर परमात्मा के स्तवन करते हुए नाचते- गाते श्रावक-श्राविकाएं, मंगल कलश धारण किये रंग बिरंगे परिधानों में महिलाएं एवम बालिकाएँ, ऊँट, घोड़े परमात्मा की पालकी, गगनचुंबी आकाश में जैन पताका फहराते हुए जैन युवा मंडल था भगवान महावीर के जीवन चरित्र से संबद्ध अनेक झांकियां इत्यादि वरघोड़े की शोभा बढ़ा रहे थे।
कार्यक्रम संचालक गौतम भंसाली ने बताया कि शोभायात्रा श्रीशान्तिनाथ जिनालय से प्रारम्भ होकर श्री पार्श्वनाथ जिनालय, श्रीदादावाड़ी से कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः श्रीशान्तिनाथ उपासरे पहुँच कर धर्मसभा में तब्दील हो गया जहाँ धर्मसभा का आयोजन हुआ। शासन ध्वज गीत और साध्वी तत्वज्ञलता श्रीजी म.सा. के मंगलाचरण के साथ धर्मसभा का शुभारंभ हुआ।
धर्मसभा को डॉ. मोहनलाल डोसी, पीयूष धारीवाल, अरविन्द धारीवाल, पवन धारीवाल आदि ने सम्बोधित करते हुए महावीर स्वामी के जीवन चरित्र , अहिंसा, करुणा जीव दया के प्रति मैत्री भाव आदि पर विचार रखे। कमला धारीवाल तथा कैलाश सेठिया, ने परमात्मा के स्तवन प्रस्तुत किये।
जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष गौतम बी. धारीवाल और मदनलाल मालू ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के संपूर्ण सहयोग और अथक प्रयास से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सभी ने अतिउत्साह दिखाकर अपनी भक्ति और सेवा का सराहनीय कार्य किया।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता महावीर एम. धारीवाल, पीयूष धारीवाल प्रकाश पारख, सुरेश धारीवाल अनिल धारीवाल, लूणकरण रांका, गणपत मालू , मोहनलाल धारीवाल, हंसराज सिंघवी, पवन भंसाली, वेदमल मालू जसराज, प्रेम धारीवाल, सन्नी, राजू छाजेड़ ,अरविंद धारीवाल, कपिल सेठिया, विकास मालू,जीतू धारीवाल,भरत सेठिया,कपिल m सेठिया, आदि के साथ अनेके श्रावक- श्राविकाएं, बालिका मंडल, महिला मण्डल तथा विहार ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
धर्मसभा के बाद जैन श्री संघ द्वारा सामुहिक प्रभावना एवं विहार सेवा ग्रुप की ओर से प्रसाद वितरण की गई। कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापति किया और आभार प्रकट किया गया।