भीलवाडा। भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा एवं देवस्थली नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया। शिविर में 150 बालिकाएं लाभान्वित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् गायन के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा लढ़ा, भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संयुक्त महासचिव राजनीकांत आचार्य, देवस्थली नेत्र चिकित्सालय की डॉक्टर गौरी देवस्थली एवं शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने की।
प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने बताया कि भारत विकास परिषद भीलवाड़ा शहर में सेवा, संस्कार, संपर्क, सहयोग व समर्पण के कार्य निरंतर करता आ रहा है जिसमें सेवा प्रकल्प के तहत भीलवाड़ा शहर में स्कूली बच्चों में नेत्र रोग जांच शिविर का निःशुल्क आयोजन इस विद्यालय में किया गया गया।
शाखा के अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने बताया कि भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा भीलवाड़ा में सेवा के प्रकल्प निरंतर करती आ रही है जिसमें निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक भी चलाया जाता है इसके अन्तर्गत यह शिविर लगाया गया है जिसमें बालिकाओं के नेत्र का परीक्षण कर परामर्श दिया गया यह सभी सुविधा हमें देवस्थली अस्पताल के सहयोग से प्राप्त हुई।
शाखा की महिला सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में शाखा के सचिव कमलेश बोड़ाना व वित्तसचिव शेखर सारस्वत ने विद्यालय प्रशासन एवं अस्पताल का धन्यवाद अर्पित किया। अस्पताल को आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 150 बालिकाए लाभान्वित हुई। एवं सभी बालिकाओं को आगे भी नेत्र की सुरक्षा के लिए चिकित्सा परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कामलिया ने बताया कि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी एवं वित्त सचिव शिवम प्रहलादका ने शिविर का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में महिला प्रमुख श्वेता माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, अशोक राठी, उमेश शर्मा, नवीन अग्रवाल, वैभव अग्रवाल शेखर सारस्वत, विनित नंदवाना, राजकुमार समदानी, योगेश मित्तल, धर्मेंद्र देवनानी, शशि बोड़ाना, कुसुमलता राठी, संजू सोमानी, डॉ. रूपा पारीक, चन्दा समदानी, अनिता अग्रवाल, वर्षा मित्तल, सुशिला कोठारी, रितु शर्मा, कोमल मोटवानी आदि सदस्यो का सहयोग रहा।