हिमाचल प्रदेश के स्पीति क्षेत्र के गिउ गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के लोगों से बात की और उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने गांव के लोगों से करीब 13 मिनट तक फोन पर बात की।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गांव के लोगों से पूछा कि अगर आप लोगों को बात करनी होती थी तो कैसे करते थे? जवाब में एक व्यक्ति ने कहा कि हमें बहुत दिक्कत होती थी। गांव के लोगों को फोन पर बात करने के लिए 8 किलोमीटर दूर तक आना पड़ता था। इस गांव में सड़क तो सालों पहले पहुंच गई थी, लेकिन मोबाइल नेटवर्क पहुंचना एक बड़ी चुनौती था।
फोन पर ग्रामीणों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि वहां तापमान कितना रहता है? व्यक्ति ने कहा कि रात में माइनस 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है और दिन के समय ज्यादा हो जाता है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव के मोबाइल नेटवर्क से जुड़ने के बाद डिजिटल इंडिया अभियान को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आए थे, तो 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली की कमी थी। इन गांव में बिजली पहुंचाई गई।
पीएम मोदी से बात करते हुए ग्रामीण ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि यह क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएगा तो उन्हें एक पल के लिए विश्वास ही नहीं हुआ और जब आखिरकार ऐसा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रही है।
#WATCH | PM Modi spoke to villagers of Giu in Spiti, Himachal Pradesh after the village got mobile network for the first time today pic.twitter.com/azNHUD1kS4
— ANI (@ANI) April 18, 2024
दूरसचांर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, ”हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव, कौरिक और गिउ में दूरसंचार कनेक्टिविटी समुद्र तल से 14,931 फीट ऊपर पहुंच गई है।”
Telecom connectivity reaches 14,931 Ft above sea level at India’s first village, Kaurik and Guea, in Lahaul & Spiti District, HP.
🛜 Connecting the unconnected. pic.twitter.com/tD3CwsAUj9
— DoT India (@DoT_India) April 16, 2024
गिउ मोबाइल नेटवर्क पहुंचने के बाद बीजेपी के टिकट पर मंडी से चुनाव लड़ रही कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ”मेरे हिमाचल के प्यारे परिवारजन। पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं आता था, 8 कि.मी. दूर जाना पड़ता था, मगर अब नेटवर्क टॉवर भी लगा है और सीधे PM बात भी कर रहे हैं।” कंगना ने लिखा, ”नरेंद्र मोदी जी स्पीति के गिउ गांव के लोगों से जुड़े। ग्रामीणों ने इतिहास में पहली बार मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने का जश्न मनाया।”
मेरे हिमाचल के प्यारे परिवारजन!
पहले मोबाइल नेटवर्क नहीं आता था, 8 कि.मी. दूर जाना पड़ता था, मगर अब नेटवर्क टॉवर भी लगा है और सीधे PM बात भी कर रहे हैं।
PM @narendramodi ji connects with the people of Giu village, Spiti, as they celebrate getting mobile network connectivity for… pic.twitter.com/VCcg4fQTjW
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 18, 2024