सुमेरपुर-शिवगंज के बीच से गुजर रही जवाई नदी में श्री पाबूजी महाराज भील समाज मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय पाबूजी महाराज का वार्षिक मेला मंगलवार से शुरू हुआ। दाेपहर बाद भील समाज के लाेग ट्रैक्टर-ट्राॅली, बैलगाड़ी सहित अन्य वाहनाें में सवार हाेकर मेले में पहुंचने लगे। महिलाएं-युवतियां सामूहिक रूप से लोकगीत गाती नजर आईं। भील समाज के लोगाें ने बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मेले में भाग लिया।
मेले में मेवाड़ क्षेत्र समेत सिरोही, पाली जालोर जिले के शहरों, गांवों, ढाणियों से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए एवं खुशहाली की कामना की। पाबूजी मंदिर से लेकर नदी तक मेलार्थियों की भीड़ लगी हुई थी। ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम भील गोगरा ने बताया कि दाे दिवसीय मेले का बुधवार शाम काे विसर्जन किया गया।रात काे मेले में उमड़ी भीड़
मेले में शिवगंज-सुमेरपुर समेत आसपास के गांवों के लोग अपने काम निपटाकर रात 8 बजे के बाद आने शुरू हुए। मेला स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस माैजूद थी।