खिंवाड़ा। स्थानीय कस्बें में 21 अप्रेल को आयोजित होने वाले खिंवाङा बालाजी महाराज के मेले से पूर्व बुधवार को खिंवाड़ा मेला सेवा समिति,गायत्री परिवार,खिंवाड़ा व्यापार संघ,खिंवाड़ा बालाजी मंदिर टृस्ट,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल व मेला आयोजक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में निकली कलश यात्रा में जंहा हजारों की संख्या में कन्याएं शरीक हुई।
वहीं इस कलश यात्रा को देखने के लिए सिवास,गजनीपुरा,गुड़ा ठाकुरजी,बर्री सहित समूचा खिंवाड़ा कस्बां उमड़ पड़ा।लोगों की भीड़ का आलम यह था कि बालाजी मन्दिर से महाप्रसादी स्थल तक का महज आधा किलोमीटर मार्ग पर कलश यात्रा को निकलने में एक घण्टे से भी ज्यादा समय लग गया।लोगों की भीड़ को देखते हुए कलश यात्रा का रास्ता भी छोटा हो गया।
बुधवार अल सवेरे से ही कस्बें के मध्य स्थित खिंवाड़ा बालाजी मन्दिर प्रांगण में कन्याएं पीले वस्त्र धारण कर एवं सजधज कर पहुंचनी शुरू हो गई।जो देखते-देखते हजारों की संख्या में कन्याएं शरीक हो गई।जो बालाजी मन्दिर से लेकर जैन मन्दिर,कुम्हारों का बास,उदावतों की पोल,रावला प्रांगण तक कन्याओं की कतार लग गई।
सुबह नौ बजे मन्दिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरू हुई जो रावला चौक,मुख्य बाजार,मेन बाजार होते हुए बालाजी महाप्रसादी स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई।जंहा पर सभी कन्याओं ने गंगाजल छिडक़र एवं पण्डित रामलाल ओझा व पण्डित मदन ओझा ने र्वेद्रिक मंत्रौचार एवं मेला आयोजक परिवार द्रारा पूजा अर्चना कर महाप्रसादी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
इस मौके पर खिंवाड़ा व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष तेजाराम चौधरी,बालाजी टृस्ट के अध्यक्ष घीसूलाल जैन,सचिव एडवोकेट निर्मल आचार्य,पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,बालाजी मेला सेवा समिति के अध्यक्ष बहादूरसिंह उदावत,उपाध्यक्ष हस्तीमल दर्जी,चिमनाराम जाट,बालाजी पूजारी प्रकाश रावल,छगन रावल,खैड़ा देवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़चन्द सेवग,डाँक्टर अम्बेडकर सेवा संस्थान संयोजक बस्तीमल सोनल,अरावली क्षैत्रिय विकास के नगर प्रमुख हीरालाल मेवाड़ा,चेन्नई- मुंबई एकता परिषद के संयोजक केवलचंद माण्डोत,मानव कल्याण सेवा संघ टृस्ट सचिव नरपतसिंह उदावत,दिपेश सोनी,केसाराम मेघवाल,जितेंद्र सुथार,रमेश आचार्य, नरेश मेघवाल सहित कई जने उपस्थित थे।इससे पूर्व कलश यात्रा का कस्बें में जगह-जगह पर कस्बावासियों व व्यापारियों ने फूलों से स्वागत किया गया।
पुलिस ने कि माकूल व्यवस्था
इस मौके पर खिंवाङा पुलिस ने थानाधिकारी मनीष सोनी के नेत्तृव में कस्बें के हर मोड़ एंव बाजारो में मुश्तैदी के साथ व्यवस्था की गई।