बाली। स्थानीय कस्बे में बुधवार को सतरंगी सप्ताह के तहत स्वीप प्रभारी बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में उपखण्ड स्तरीय स्वीप कार्यक्रम लोक नृत्य “हम भी नाचेंगे गायेंगे वोट डालकर आयेंगे “का सेवाड़ी विश्वकर्मा विद्यालय प्रांगण खेतलाजी चौक सेवाड़ी में आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के तहत लुणावा पन्नालाल जोशी एंड पार्टी और आदिवासी ग्रुप पीपला द्वारा लोक नृत्य कर आमजन ,मतदाताओं को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य, मतदान जागरूकता गीत के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। महिलाओ द्वारा “आओ मतदान करे….राजस्थानी भाषा में गीत गाकर लोगो को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरुकता शपथ भी दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में बालीअतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली, सेवाड़ी ELC प्रभारी हितेश कुमार माली, सेवाडी स्वीप कार्यक्रम प्रभारी लिपिक ग्रेड द्वितीय भरत ओझा, सुपरवाईजर रूपाराम भटनागर, BLO कैलाश शर्मा, कैलाश कुमार, उत्तमसिंह मंगलाराम दमामी, बाबूलाल मोबारसा, ग्राम विकास अधिकारी लुणावा श्रवण सिंह,मोहनलाल गर्ग, कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सरेल, भंवरलाल हीरागर, दिन मोहम्मद, कमलेश जानी, चंदन सिंह, मोनाराम गरासिया, आंगनवाड़ी कार्मिक शारदा गरासिया, चंपा देवी, कंचन देवी, कन्या देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों मतदाताओं ने भाग लेकर मतदान की शपथ ली।
स्वीप प्रभारी भोपाल सिंह जोधा ने मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया, जोधा ने प्रवासी मतदाताओं को भी इस मतदान दिवस पर आकर अपने मत का उपयोग करने का आव्हान किया।