मुंबई। हिन्दी दैनिक जागरूक टाइम्स प्रबंधन की ओर से एक भ्रामक खबर वायरल करवाने के कुत्सित प्रयासों खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सोमवार 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जागरूक टाइम्स की क्रेडिट लाइन से एक खबर की कटिंग वायरल करवाई गई थी। ऐसे में जागरूक टाइम्स प्रबंधन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जालोर पुलिस अधीक्षक एवं भीनमाल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जागरूक टाइम्स प्रबंधन की ओर से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने हिन्दी दैनिक जागरूक टाइम्स की प्रतिष्ठा को आंच पहुंचाने की कुत्सित कोशिश की जिसमें कहा गया है कि सोमवार 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक न्यूज कटिंग तेजी से वायरल करवाई गई, जिसे कथित तौर पर जागरूक टाइम्स का होना बताया गया है। हालांकि वास्तविकता यह है कि जिस खबर को जागरूक टाइम्स का बताया गया है, वह टाइम्स के किसी भी संस्करण में कभी प्रकाशित ही नहीं हुई है।
ऐसी हरकतों से हिन्दी दैनिक जागरूक टाइम्स की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई है। संबंधित समाचार से हिन्दी दैनिक जागरूक टाइम्स का कोई सरोकार नहीं है। जागरूक टाइम्स के मुंबई संस्करण के कार्यकारी संपादक नीरज दवे की ओर से की गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि हिन्दी दैनिक जागरूक टाइम्स की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। इस शिकायत के साथ पुलिस प्रशासन को उक्त खबर की प्रति और सोशल मीडिया की कतरन भी उपलब्ध करवाई गई है।