सांडेराव। स्थानीय नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईसर-गणगौर तीज का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं के साथ बालिकाओं ने गणगौर का व्रत रखकर पीपल की पूजा-अर्चनाकर गणगौर मां का आर्शीवाद लिया। कस्बे में महिलाएं दोपहर में सज-धजकर गाजों-बाजों के साथ सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई भीमनाथ महादेव मंदिर पहुंची।
विधिवत पीपल पूजन कर महिलाओं ने ईसर-गणगौर के गीत गाते हुए सौभागवती होने का आर्शीवाद लिया। महिलाओं द्वारा दान-दक्षिणा देकर गणगौर का उजवना किया गया। इस पौराणिक धार्मिक पर्व को लेकर मां के देवरों में दिनभर धार्मिक आयोजनों का तांता लगा रहा।