मुंबई। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को मैंने 17 फरवरी को मैसेज किया था। संदेश यही था कि पार्टी को बचाने के लिए बहुत गिरकर समझौता करना ठीक नहीं है। लेकिन कोई जवाब ही नहीं आया। अब क्या करता मैं? मैं तो शिवसेना में रहा हूं न। एक-एक चीज से वाकिफ हूं उनकी। लेकिन कांग्रेस पार्टी को मेरा सुझाव पसंद आना तो दूर उस पर जवाब देना तक गवारा नहीं समझा।
इस वक्त कांग्रेस पार्टी में दक्षिण भारत की लॉबी ज्यादा हावी हो चुकी है। न तो यह नेता ढंग से हिंदी और मराठी बोल पाते हैं और अंग्रेजी भी ऐसी बोलते हैं, जिनका एक्सेंट मध्य भारत के लोगों को समझ नहीं आता। पांच पाॅवर सेंटर है कांग्रेस में। आप किसको-किसको पकड़ोगे। मेरे जैसा नेता तो ऐसी परिस्थितियों में नहीं रह सकता था।’ कुछ इस तरह जमकर भड़के हैं महाराष्ट्र में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाने वाले संजय निरुपम।