आबूरोड। रीको पुलिस ने मावल चौकी पर गुजरात की तरफ से आ रही ईनोवा कार से दो करोड़ 15 लाख के आभूषण बरामद किए। कार को जब्त किया। एसपी अनिल कुमार बेनिवाल द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ व संदिग्ध वस्तुओं की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के तहत एएसपी व डीएसपी के सुपरविजन में रीको थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मावल चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान राजकोट से आबूरोड़ की तरफ आ रही एक इनोवा कार नंबर जीजे 03 एचआर 1768 को रुकवाकर चैक किया गया। कार के अंदर सीट के नीचे गुप्त बोक्सनुमा सिस्टम में सोने व चांदी के जेवरात पाए गए। जिस पर कार चालक व कार में बैठे व्यक्ति गुजरात के राजकोट के प्रतापनगर थाना के छत्रपति शिवाजी टाउनशिप, रेलनगर निवासी नीलेश भाई पुत्र हेमेंद्र भाई दवे,
राजकोट के बी डिवीजन थाना की ग्रीनलेंड चोकड़ी मोरबी रोड़ पंचवटी सोसायटी निवासी हितेश भाई पुत्र वागजी भाई पटेल, राजकोट के अल्का पार्क मैनरोड़ बंजरंग ओर्नामेंट निवासी महेश भाई पुत्र केसुभाई पटेल व राजकोट के श्रीकृष्णा ज्वैलर्स सोनी बाजार बोगानी स्ट्रार्ट निवासी जयेश भाई पुत्र मगनसिंह लोटिया से आभूषणों के बिल, दस्तावेज के बारे में पूछा गया। उन्होंने सोने व चांदी के जेवरात के कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। इस पर कार के अंदर गुप्त बॉक्स में रखे हुए सोने व चांदी के जेवरातों को नियमानुसार जब्त कर वजन किया गया।
पैकिंग सहित 2.286 किलोग्राम सोने के जेवरात व 31.180 किलोग्राम चांदी के जेवरात का होना पाया गया। जिस पर ईनोवा कार में बिना वैध दस्तावेज के मिले सोने व चांदी के जेवरातों को जब्त किया गया। इनोवा कार को दस्तावेज के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कियागया। जब्त किए गए सोने व चांदी के जेवरातों की कीमत करीब दो करोड़ पंद्रह लाख रूपए आंकी गई है।
फोटो: एबीआर ८-४-२४ ए व बी