लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिलेभर मैं सोमवार को ग्राम पंचायत, तहसील एवं उपखंड स्तर पर बूथ अवेयनेस समूह की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्रामीणजनों एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 26 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।
बूथ अवेयरनेस समूह की बैठक में बीएलओ, ग्रामसेवक, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीट कांस्टेबल सहित ग्रामीणजनों ने शिरकत कर जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए हर संभव प्रयास करते हुए आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में बूथ अवेयनेस समूह के सदस्यों ने अपनी ग्राम पंचायत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरुकता के साथ प्रवासियों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने पर चर्चा की।