पाली। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। ऐसे में अब पाली संसदीय क्षेत्र से कुल 17 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। 17 प्रत्याशियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें से बस्तीराम इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से आनन्द कुमार परिहार का नामांकन जांच में रद्द किया गया। दोनों ने ही दो-दो नामांकन पत्र भरे थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि पी.पी. चौधरी भारतीय जनता पार्टी, संगीता बेनिवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस, महेन्द्र रेगर बहुजन समाज पार्टी, छगनलाल इण्डियन इन्दिरा कांग्रेस(आर), जीवराम राणा भारत आदिवासी पार्टी, बस्तीराम इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी, भरतसिंह अमरसिंह एकम सनातन भारत दल, आनन्द कुमार परिहार निर्दलीय, उदाराम निर्दलीय, केसाराम निर्दलीय, दीपक बामणिया निर्दलीय, भीयाराम निर्दलीय, भोम सिंह निर्दलीय, मुकेश सैनी निर्दलीय, लाल सिंह देवासी निर्दलीय, श्रवणराम देवासी निर्दलीय एवं हुकम सिंह निर्दलीय के नाम वैध पाए गए। 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पाली लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
लोकसभा आम चुनाव को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पाली में कार्मिकों द्वारा चुनाव की तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें मतदान व मतगणना के साथ ही वोटर लिस्ट के वितरण को लेकर भाग संख्यावार टीमों का गठन किया गया है। सहायक रिटर्निंग अधिकारी पाली एवं उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट के लिए एड्रेस टैग का कार्य शुरू हुआ।
16 अप्रैल को वेयरहाउस से ईवीएम व वीवीपेट का संग्रहण कर 17 अप्रैल को उनका द्वितीय रेण्डमाईजेशन कर मतदान दल की क्रम संख्या व उसका उपयोग कहां किया जाना है अंकित करते हुए टैग लगाए जाएंगे। इसी तरह मतदान से पांच दिवस पूर्व मतदाता सूचियों को भागवार तैयार की जाएगी। जिसको बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से चुनाव मार्ग दर्शिका एवं वोटर स्लिप के साथ आम मतदाता तक पहुंचाई जाएगी। इस मौके पर चुनाव शाखा प्रभारी ललित कुमार दवे, अनिल कुमार नामा, विक्रमसिंह परिहार, लोकेश कुमार, संजय ओझा, प्रकाश जोशी, अजयपालसिंह, नेमिचंद, आईदान जांगिड़ समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।