मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर अपने निजी और व्यावसायिक जीवन को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। करण सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातें यहां प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं। आज करण ने एक ऐसा पोस्ट साझा किया है, जिसने सनसनी फैला दी है। दावा किया जा रहा है कि अपने इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों पर तंज कसा है। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल चल रहे फिल्मी ट्रेंड के बारें में ताना कसते हुए काफी लंबा पोस्ट लिखा है।
करण ने लिखा, ‘बड़ा स्केल चाहिए तो वो बनाओ! एक्शन चली! एक्शन बनाओ! लव स्टोरी चली, तो लव स्टोरी बनाओ! एक्शन हिट हुई तो वह बनाओ! मौसम हर हफ्ते बदलता है… दृढ़ विश्वास हर हफ्ते बदलता है। बॉक्स ऑफिस है भईया इंस्टाग्राम रील नहीं जो सिर्फ 30 सेकंड की ट्रेडिंग में रह जाओगे वहीं के वहीं’। करण जौहर ने अपने विचारों को जाहिर करते हुए कहा कि पहले के हिसाब से अब फिल्मों में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हर कोई एक ही तरह के ट्रेंड को अपना रहा है। करण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किल’ के प्रचार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीजर जल्द ही जारी किया जाएगा।