रानीवाड़ा। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रानीवाड़ा पुलिस अधिकारियों एवं बीएसएफ के जवानों ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशकुमार मेहरानिया, पुलिस उप अधीक्षक पदमदान चारण एवं थानाधिकारी देवीदान बारहठ ने बीएसएफ जवानों के साथ रानीवाड़ा के कुडा, हिरपुरा, दहीपुर, गांग, बडगांव, मालवाड़ा एवं रानीवाडा कस्बे में गुरुवार को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने आमजन को संदेश दिया की लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोटर बिना किसी डर व भय के निष्पक्ष होकर वोट करें। हमारी लोगों से अपील है कि इस पर्व के सभी लोग भागीदार बने। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रानीवाड़ा में पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। रानीवाड़ा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पुलिस एवं बीएसएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की लोगों को अपील भी की है।