बाड़मेर। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में नॉमिनेशन के अंतिम दिन निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर सीट पर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। 30 मार्च को दो फार्म पहले जमा करवाए थे। नामांकन दाखिल करने के बाद रविंद्र सिंह भाटी आदर्श स्टेडियम सभा पहुंचे। वहां पर लोगों ने कंधे पर उठाकर मंच तक ले गए। भाषण के बाद वहां से रैली आदर्श स्टेडियम से रवाना हुई। नेहरू नगर पुलिया होते हुए अहिसां सर्किल, किसान छात्रावास होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंची। वहां रैली का समापन हुआ।
भाटी ने एक दिन पहले उन्होंने बुधवार की शाम को शहर में डोर-टू-डोर जाकर पीले चावल बांटे। इधर, बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। दोनों प्रत्याशी फील्ड में ताकत झोंक रहे है। दरअसल, बाड़मेर-जैसलमेर सीट निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2014 से जैसा त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। उस समय बीजेपी ने कांग्रेस से सोनाराम चौधरी को शामिल कर टिकट दी। इससे पूर्व विदेश मंत्री नाराज होकर लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा और कांग्रेस से हरीश चौधरी मैदान में थे।
नामांकन सभा के बाद ऊंट व पैदल निकले रैली में
रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन सभा आदर्श स्टेडियम में आयोजित हुई। इसमें हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची। जनसभा के बाद वहां से रैली निकालकर लोग रवाना हुए। इस दौरान ऊंट भी शामिल हुए। रैली आदर्श स्टेडियम से नेहरू नगर पुलिया, आदर्श स्टेडियम, किसान छात्रावास होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंची। इस दौरान भाटी ने वहां पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया।
भाटी ने नामांकन सभा व रैली के लिए बांटे पीले चावल
लोकसभा बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की नामांकन सभा गुरुवार को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में होगी। उसके बाद रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन सभा से एक दिन पहले बुधवार को रविंद्र सिंह भाटी ने समर्थकों के साथ राणी रूपादे संस्थान में बैठक आयोजित की। उसके बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर पैदल रैली निकालकर सभा में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
भाटी तनसिंह सर्किल, गांधी चौक, ढाणी बाजार, आचार्यों का तला, सिंधारियों की जाल, करमू जी की गली, प्रतापजी की पोल, आराधन भवन रोड, सुभाष चौक, अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड, सिटी कोतवाली, पांच बत्ती सर्किल, विश्वकर्मा सर्किल होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंचे। इस दौरान समर्थकों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।