भीनमाल। स्थानीय पुलिस ने नौ मामलो में 13 साल से फरार एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में संचालित धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल व पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन और थानाधिकारी बाबूलाल जांगिड के नेतृत्व में हेडकॉस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल सुरेशकुमार व पुलिस अधीक्षक जालोर में कार्यरत कांस्टेबल किशनलाल की टीम ने गुजरात पुलिस के समन्वय से 9 मामलो में फरार पुलिस थाना बागरा अंतर्गत पुरोहित की गली बागरा निवासी चंपालाल (45) पुत्र शिवनाथसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भीनमाल पुलिस थाने के 9 मामालो में वांन्टेड है। जो 13 साल से अलग-अलग स्थानो पर निवास कर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव द्वारा टीम को नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र प्रदान करने की घोषणा की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी चंपालाल आला दर्जे का शातिर प्रवृति का है। जो फाईनेंस व लोन कंपनियो से लोन लेकर उसके बदले चैक जमा करवाकर बिना लोन चुकाए फरार हो जाता है।