लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान में तीसरी सूची जारी कर दी है। दौसा से कन्हैयालाल मीणा और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी जाटव को टिकट दिया गया है। कन्हैयालाल मीणा दौसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली बस्सी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं और इंदुदेवी जाटव करौली पंचायत समिति में प्रधान रह चुकी हैं, ये उनका पहला चुनाव होगा। दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान होना है।
इनके कटे टिकट
दोनों सीटों पर भाजपा ने सांसदों का टिकट काट दिया है। दौसा से जसकौर मीणा और करौली से मनोज राजोरिया का टिकट काट दिया गया है। भाजपा और कांग्रेस राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है। भाजपा की तरफ से भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट की घोषणा बाकी है।
अब तस्वीर साफ
दौसा और करौली-धौलपुर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के बीच और करौली-धौलपुर से भाजपा की इंदुदेवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव के बीच मुकाबला होगा।