पाली में 28 साल की एक महिला ओढ़नी का पल्लू बाइक के चक्के में आने से सिर के बल बाइक से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गई। जिसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार पाली जिले के मांडल (ढोला) गांव निवासी मुकेश कुमार हीरागर अपनी सविता और तीन महीने के बेटे के साथ विगरला अपने ससुराल होली पर मिलने के लिए रविवार को गया था।
जहां से दोनों बाइक से वापस मांडल अपने घर आ रहे थे। इस दौरान वरकाना के पास बाइक के पीछे बैठे सविता की ओढ़नी का पल्लू चक्के में फंस गया। जिससे बैलेंस बिगड़ने से वह बाइक से नीचे सिर के बल गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया।
गिरते समय भी बच्चे को संभाले रखा
महिला बाइक पर अपने तीन महीने के बैठे के साथ बैठी थी और बाइक उसका पति मुकेश चला रहा था। गिरते समय भी महिला ने अपने बेटे को सीने से लगाकर रखा। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी लेकिन बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। महिला के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी हालत देख विलाप करने लगे।