भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को खोलने का निर्देश दिया है। यानी रविवार 31 मार्च को बैंकों की शाखाएं जनता के लिए खुली रहेंगी। आरबीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। बता दे कि 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।
आरबीआई ने बयान जारी कर कहा, ”भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुली रखें।”
All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday)https://t.co/7eI5CZtlh0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 20, 2024
बता दे कि इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां रद्द कर चुका है। 29 मार्च से लेकर 31 मार्च तक डिपार्टमेंट के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। आईटी डिपार्टमेंट ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया है। दरअसल, 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे है। वही, 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है। दूसरी तरफ 31 मार्च 2024 को फाइनेंसियल ईयर का अंतिम दिन है।