इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को करोड़पति बना दिया है। उन्होंने पोते एकाग्र मूर्ति को 240 करोड़ रुपये के शेयर गिफ्ट किए है। एकाग्र इंफोसिस में सबसे कम उम्र के शेयरहोल्डर बन गए हैं।
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, नारायण मूर्ति ने अपने पोते एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर गिफ्ट कर दिए है, जो कंपनी की 0.04 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने ऑफ-मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिये अपने पोते को यह शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इंफोसिस में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 फीसदी घट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को इंफोसिस का शेयर एनएसई में 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1601 रुपये पर 1,602.65 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए। इंफोसिस के शेयर ने पिछले एक वर्ष में लगभग 14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने थे। एकाग्र के पेरेंट्स रोहन मूर्ति और अपर्णा कृष्णन हैं। सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति नारायण मूर्ति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है।
70 घंटे काम करने को लेकर नारायण मूर्ति ने दिया था बयान
बता दे कि कुछ दिन पहले आईटी कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति ने 70 घंटे काम करने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। इसके साथ ही नारायण मूर्ति ने कहा था कि देश को अगर आगे बढ़ाना है तो युवाओं को प्रोडक्टिविटी पर जोर देना होगा।
कौन हैं नारायण मूर्ति?
एन आर नारायण मूर्ति का जन्म 20 अगस्त 1946 को कर्नाटक में हुआ था। वे प्रसिद्ध आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर है। उनका पूरा नाम नागवारा रामाराव नारायण मूर्ति है। नारायण मूर्ति ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद 1967 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी। नारायण मूर्ति को पद्म विभूषण को पद्म विभूषण और पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। बता दे कि नारायण मूर्ति के दो बच्चे है। एक बेटा रोहन मूर्ति और एक बेटी अक्षता मूर्ति है। अक्षता, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी है।