फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई है। शनिवार (16 मार्च, 2024) उन्होंने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली। बता दे कि अनुराधा पौडवाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।
Smt. Anuradha Paudwal joins the BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP https://t.co/iZXWto7xMH
— BJP (@BJP4India) March 16, 2024
इस मौके पर अनुराधा पौडवाल ने कहा, ”मुझे बहुत ही खुशी है कि मैं आज उस पार्टी को ज्वाइन कर रही हूं जिसका सनातन से गहरा नाता है। मैंने फिल्म इंडस्ट्री में गाने के बाद भक्ति गीत गाए है। जब मैंने देखा कि 35 साल से गंगा की आरती होती है। रामलला की स्थापना के वक्त के भी 5 मिनट गाने का मौका मिला। जो कि मेरा जिंदगी भर का सपना था। मुझे लगता है कि मैं सही जगह पर हूं और मेरा ये सौभाग्य है कि भाजपा को ज्वाइन कर रही हूं।”
बता दे कि अनुराधा पौडवाल ने ऐसे वक्त में भाजपा को ज्वाइन किया है, जब देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आज यानी 16 मार्च, 2024 को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है।
कौन है अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को मुंबई में हुआ था। वह लोकप्रिय गायिका हैं। अनुराधा ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में शुरू की थी। पहली बार उन्होंने फिल्म ‘अभिमान’ में एक श्लोक (एक संस्कृत श्लोक) गाया था।
इसके अलावा उन्होंने गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में गाने गाए है। उन्होंने 9,000 से ज्यादा गाने और 1,500 से ज्यादा भजन रिकॉर्ड किए हैं। कई फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके है।
बता दे कि अनुराधा पौडवाल की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर थे। अनुराधा के दो बच्चे है एक बेटा आदित्य पौडवाल और एक बेटी कविता पौडवाल है। साल 1991 में उनके पति का निधन हो गया था। अनुराधा के बेटे आदित्य की कुछ समय पहले किडनी फेल होने से मौत हो गई थी।