राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। ये हादसा रावतसर के धन्नासर में हुआ। गुरुवार सुबह एक बोलेरो और ट्रक की हुई आमने सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा हनुमानगढ़-चूरू स्टेट हाईवे पर हुआ।
ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर में तीन महिला और एक पुरुष की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए है। घायलों को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर रावतसर थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण, धन्नासर चौकी प्रभारी इमिचन्द मय दल घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलो को अस्पताल पहुचाया। वही, पुलिस ने मृतकों के शवों को रावतसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि चुरू जिले के रामचंद्र पुत्र रामदास स्वामी निवासी मेलूसर, विमला पत्नी ओमप्रकाश, मंजू पत्नी त्रिविक्रम निवासी रतनगढ़, रचना पत्नी लोकेश निवासी मेलूसर, गजानन्द पुत्र त्रिविक्रम निवासी रतनगढ़, मनसाराम पुत्र पूर्णाराम निवासी मेलूसर सभी बोलेरो गाड़ी में रावतसर बाबा खेतरपाल मंदिर धौक लगाने आ रहे थे लेकिन धन्नासर के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें राम चन्द्र व गजानन्द घायल हो गए व अन्यों की मोके पर ही मौत हो गई।