प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए मोदी 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रदेश को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत ट्रेन सप्ताह के सातों दिन अजमेर से चलकर वाया दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रधानमंत्री 12 मार्च को 750 से अधिक स्थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और एक साथ रिकार्ड लगभग 6000 रेल परियोजनाओं, रेल विकास कार्यों और यात्री सुविधाओं का शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन के साथ ही राजस्थान में कुल 19 रेलवे वर्कशॉप, लोको शेड, पिट लाइन/कोचिंग डिपो, फलटन-बारामती नई लाइन और इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेडेशन कार्य किए जाएंगे, जिसकी कुल लागत 6558 करोड़ रुपए होगी।
मोदी आबूरोड से करेंगे रेल सेवाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सवेरे 8 बजे आबूरोड स्टेशन से विभिन्न रेल सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सांसद सीआर पाटिल मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
दस वंदे भारत को वर्चुअल हरी झंडी
प्रधानमंत्री 10 वंदे भारत ट्रेन एवं 4 विस्तारित वंदे भारत ट्रेन सेवाओं सहित अन्य नई ट्रेन सेवाओं का हरी झंडी दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे।
रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स/ कोचिंग डिपो, फलटण-बारामती नई लाइन एवं अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास, ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू खुर्जा-सानेहवाल खंड, वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू मकरपुरा-न्यू घोलवड खंड,वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर,
अहमदाबाद, रेल लाइनों का दोहरीकरण/मल्टी-ट्रैकिंग एवं गेज परिवर्तन, अनेक रेल खंडों का विद्युतीकरण, रेलवे कारखाना, लोको शेड, पिट लाइन्स/कोचिंग डिपो, रेलवे गुड्स-शेड गति शक्ति मल्टी मोडल कार्गो टर्मिनल्स सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।