एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भमिका में नजर आए थे। आरआरआर का जलवा पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड में भी देखने को मिला था।
क्योंकि जबसे उनकी यह फिल्म रिलीज हुई है उस वक्त से आज तक फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह प्यार देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से मिल रहा है।
वहीं बात करें फिल्म के गाने ‘नाटु-नाटु’ की तो इसको बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया। अब इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड में आरआरआर का रुतबा कायम रहा और फिल्म के एक्शन सीन को दिखाया गया। ‘आरआरआर मूवीज’ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऑस्कर अवॉर्ड में दुनिया भर से सिनेमा में सबसे महान स्टंट और एक्शन सीन्स के सीक्वन्स में जूनियर एनटीआर और राम चरण की आरआरआर का भी एक सीन शामिल है, जिसे समारोह के दौरान दिखाया गया। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “खुशी हुई कि अकेडमी ने आरआरआर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को वर्ल्ड सिनेमा के सबसे बेहतरीन स्टंट सीक्वेंस का हिस्सा बनाया और ट्रिब्यूट दिया।”
इसके साथ ही ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म का गाना ‘नाटु-नाटु’ भी एक बार फिर से पेश किया गया। अवॉर्ड शो में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग प्रेजेंटेशन के दौरान गाने के सीन बड़ी स्क्रीन पर दिखाए गए। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘एक बार फिर ऑस्कर में स्टेज पर नाटु-नाटु.’ गाने को स्क्रीन पर एक नहीं बल्कि दो बार चलाया गया था।
वहीं, इस साल की बात करें तो इस बार बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ग्रेटा गेरविग की फिल्म ‘बार्बी’ के सॉन्ग ‘व्हाट वास आई मेड फॉर’ को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा ओपेनहाइमर ने सात अवॉर्ड जीते हैं, जिनमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट पिक्चर जैसी कई कैटगरी शामिल है।