दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गुरुवार (7 मार्च) को समन जारी किया है।
ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अर्जी पर जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने सीएम केजरीवाल को 16 मार्च, 2024 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है।
उन्हें 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है.
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/3EtuvUrLNO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने बुधवार (6 मार्च, 2024) को कई समन नजरअंदाज करने के आरोप में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की थी।
ईडी सीएम केजरीवाल को अब तक 8 बार समन भेज चुकी है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने इन सभी समनों को गैरकानूनी बताया है।
केजरीवाल को 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन जारी किया गया था।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की शिकायत ईडी पहले भी कोर्ट में कर चुकी है। पांचवें समन के बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 17 फरवरी, 2024 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।
तब केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सेशन के कारण वर्चुअली कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मार्च की तारीख तय की थी।