राजस्थान के सिरोही में एक बड़ा रेल दुर्घटना होते होते रह गई। सिरोही स्थित आबूरोड रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक चार पर मालगाड़ी का खाली वैगन के पहिए पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद वैगन के पहियों को ट्रैक पर चढ़ा दिया गया। ये घटना सोमवार (26 फरवरी, 2024) की है।
बता दे कि पिंडवाड़ा की तरफ से खाली वैगन की मालगाड़ी (एमई बॉक्सन) पालनपुर की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के रेल ट्रैक चार पर पहुंची। इसी दौरान डीजल इंजन के पीछे लगा दूसरे नंबर का खाली वैगन के पहिएं रेल ट्रैक से नीचे उतर गए। मालगाड़ी वहीं रुक गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन में हड़कंप मच गया।
स्टेशन प्रबंधक अमर भटट, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विकास कुमार, राजकीय रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान, सीएमआई रघुवीर सिंह खटाना समेत आला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुर्घटना राहत विंग को सूचना दी गई। जिसके चलते दुर्घटना राहत कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डीजल इंजन को मालगाड़ी से अलग किया गया।
आधुनिक उपकरणों की मदद से ट्रैक से उतरे वैगन के पहियों को ट्रैक पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। करीब आधे घंटे चली कवायद के बाद वैगन को ट्रैक पर चढ़ा दिया गया। इसके बाद समूची मालगाड़ी को दूसरे ट्रैक पर ले जाया गया।
रेल ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त
रेल ट्रैक चार पर मरम्मत कार्य चल रहा था। बड़ी संख्या में श्रमिक रेल ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान मालगाड़ी ट्रैक पर आ पहुंची। जिसके चलते समूचा रेल ट्रैक टेढ़ामेढ़ा हो गया। रेल लाइन अस्त-व्यस्त हो गई। गनीमत रही कि मालगाड़ी आने के दौरान श्रमिक दूर हो गए। ऐसे में बड़ा हादसा टल गया।