शनिवार (24 फरवरी, 2024) को छत्तीसगढ़ में ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस मौके पर पीएम मोदी ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ के तहत छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। बता दे कि ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़े : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आप और कांग्रेस के बीच सहमती
बता दे कि पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, विधानसभा चुनावों में आपने हमको बहुत आशीर्वाद दिया है। आपके इसी आशीर्वाद का परिणाम है कि हम ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के संकल्प के साथ आपके बीच में हैं। भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। ये बात आज के इस आयोजन से और पुष्ट हो रही है। विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण, गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के सशक्तिकरण से होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की नींव, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी।
पीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ विकास से जुडी लगभग 35 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इनमे कोयला, सौर ऊर्जा, बिजली और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्राजेक्ट्स है। इनसे छत्तीसगढ़ युवाओं के लिए रोजगार के और नए अवसर बनेंगे। आज एनटीपीसी के 1600 मेगावोल्ट पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया है। इस प्लांट से देशवासियों को बिजली उपलब्ध हो पाएगी।
यह भी पढ़े : वाराणसी में पीएम मोदी ने किया विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मोदी हर घर को ‘सूर्य घर’ बनाना चाहता है। मोदी हर परिवार को घर में बिजली बनाकर, वही बिजली बेचकर कमाई का एक और साधन देना चाहता है। इसी उद्देश्य के साथ हमने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। छत्तीसगढ़ के पास परिश्रमी किसान, प्रतिभाशाली नौजवान और प्रकृति का खजाना है। विकसित होने के लिए जो कुछ भी चाहिए, वह छत्तीसगढ़ के पास पहले भी मौजूद था और आज भी है। लेकिन आजादी के बाद देश में जिन्होंने लंबे समय तक शासन किया उनकी सोच ही बड़ी नहीं थी।
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने सरकारें बार-बार बनाईं लेकिन भविष्य का भारत बनाना भूल गई। क्योंकि उनके मन में सरकार बनाना ही था, देश को आगे बढ़ाना उनका एजेंडा ही नहीं था। आज भी कांग्रेस की दशा और दिशा यही है। कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से आगे सोच ही नहीं पाती।
यह भी पढ़े : गुजरात : अमूल के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, “डबल इंजन की सरकार अपनी गारंटी को पूरा कर रही है, लोगों को 2 वर्ष का बकाया बोनस दिया जा चुका है। पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आदेश दे दिया गया है। बीजेपी जो कहती है वो कहकर दिखाती है, मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है।
PM Shri @narendramodi attends Viksit Bharat, Viksit Chhattisgarh programme.
https://t.co/RGP79JuNMI
— BJP (@BJP4India) February 24, 2024
वही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत “विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा के 5 लाख से अधिक लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 34 हज़ार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। मैं इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देता हूँ।”
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत "विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़" कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा के 5 लाख से अधिक लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद के अवसर पर छत्तीसगढ़ में 34 हज़ार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यों का… pic.twitter.com/z6ev2Lobx8
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 24, 2024