उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर खबर सामने आई है। प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने दी है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh : PM मोदी ने संभल में कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास
बता दे कि यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित कराई गई थी। वही परीक्षा निरस्त होने के बाद इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने इस परीक्षा को निरस्त कर दिया है।
पेपर लीक मामले में सीएम योगी की प्रतिक्रिया
सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा, ”आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।”
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
पेपर लीक मामले की जांच करेगी STF
बता दे कि यूपी सरकार ने बीते दिन 17 और 18 फरवरी की सभी चार पालियों का पेपर निरस्त कर दिया। जैसे ही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ था, तभी पेपर के लीक होने का दावा किया गया था। अब इस मामले में छात्र जमकर प्रदर्शन कर रहे है। वही पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस सरकार ने माफ किए थे 70 हजार करोड़ : राहुल गांधी
राहुल गांधी और अखिलेश ने उठाया मुद्दा
आपको बता दें कि परीक्षा के बाद से छात्र लगातार पेपर लीक को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद इस मुद्दे को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उठाया था।
यह भी पढ़े : जिशान सिद्दीकी पर कांग्रेस का एक्शन, मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा ”आज UP पुलिस की परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत लेकर कुछ छात्र मिलने आए। लीक हुए पेपर ने 50 लाख से अधिक मेहनती अभ्यर्थियों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया। प्रयागराज के छोटे छोटे कमरे, जहां आशा की रौशनी में बड़े बड़े सपने देखे जाते थे, वहां अब निराशा का अंधकार है।
उन्होंने आगे लिखा, सरकारी तंत्र और नकल माफिया की मिलीभगत से यूपी में अनगिनत युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। डबल इंजन वाली अहंकारी सत्ता इतनी असंवेदनशील है कि टूटे हुए सपनों की दास्तां तक सुनने को तैयार नहीं है। छात्रों के साथ हुए इस अन्याय के विरुद्ध न्याय की इस लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। उठो, जागो और अपने भविष्य की रक्षा करो।”
आज UP पुलिस की परीक्षा का पेपर लीक होने की शिकायत लेकर कुछ छात्र मिलने आए।
लीक हुए पेपर ने 50 लाख से अधिक मेहनती अभ्यर्थियों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया।
प्रयागराज के छोटे छोटे कमरे, जहां आशा की रौशनी में बड़े बड़े सपने देखे जाते थे, वहां अब निराशा का अंधकार है।… pic.twitter.com/85PForMtOt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 19, 2024
एक अन्य एक्स पोस्ट में राहुल ने लिखा, ”लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं। और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं। ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’।”
लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक पुलिस भर्ती पेपर लीक को लेकर युवा सड़कों पर हैं।
और वहां से मात्र 100 किमी दूर वाराणसी में प्रधानमंत्री युवाओं के नाम पर युवाओं को ही बरगला रहे हैं।
ठेठ बनारसी अंदाज में कहें तो मोदी जी ‘नानी को ननिहाल का हाल सुना रहे हैं’। pic.twitter.com/rjnrdu2ViQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 23, 2024
वही, अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”इलाहाबाद लोकसेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रो का जो आंदोलन चल रहा है हम उनके साथ हैं। दरअसल भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि उसके बाद नौकरी देनी होगी और नौकरी में आरक्षण देना होगा। भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण। यूथ कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”
इलाहाबाद लोकसेवा आयोग पर प्रतियोगी छात्रो का जो आंदोलन चल रहा है हम उनके साथ हैं।
दरअसल भाजपा किसी भी परीक्षा का पूरा नहीं करना चाहती है क्योंकि उसके बाद नौकरी देनी होगी और नौकरी में आरक्षण देना होगा। भाजपा न नौकरी देना चाहती है, न आरक्षण।
यूथ कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!… pic.twitter.com/tcVvP9VvTl
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 23, 2024