प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमूल प्लांट परिसर सहित 13202 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं।
यह भी पढे : गुजरात : अमूल के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल पीएम मोदी
इससे पहले दिन में पीएम मोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भी शामिल हुए। उन्होंने आज यहां संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही संत गुरु रविदास जन्मस्थली का दौरा किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। उद्घाटन और शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया।
अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत हुई : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था। वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है। किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं। मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो। आज यहां गीर गायों की संख्या साढ़े तीन सौ के करीब तक पहुंच चुकी है।”
गीर गायों की संख्या 350 के करीब तक पहुंच चुकी है : पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि ”आज यहां गीर गायों की संख्या 350 के करीब तक पहुंच चुकी है। संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है। एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है। इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है। इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं।”
यह भी पढे : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन, PM मोदी समेत कई नेताओं ने जताया दुख
2 वर्ष पहले किया था बनास डेयरी प्लांट का शिलान्यास : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”बनास डेयरी प्लांट का शिलान्यास मैंने 2 वर्ष पहले किया था। तब मैंने वाराणसी सहित पूर्वांचल के तमाम पशुपालकों, गोपालकों को इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की गारंटी दी थी। आज मोदी की गारंटी आपके सामने है। इसलिए तो लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।”
बनास काशी संकुल से किसानों की आय बढ़ेगी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि ”ये बनास काशी संकुल रोजगार के भी हजारों नए अवसर बनाएगा। एक अनुमान है कि इस संकुल से पूरे इलाके में 3 लाख से ज्यादा किसानों की आय बढ़ेगी। काशी तो कचरे से कंचन बनाने के मामले में भी एक मॉडल के रूप में देश में सामने आ रही है। आज ऐसे एक और प्लांट का लोकार्पण यहां हुआ है। ये प्लांट प्रतिदिन शहर से निकलने वाले 600 टन कचरे को 200 टन चारकोल में बदलेगा।”
13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है। आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है। आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे।”
बनारस में फुलवरिया फ्लाईओवर बड़ा वरदान बना है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”कल रात मैं सड़के के रास्ते बाबतपुर से BLW गेस्ट हाउस आया हूं। कुछ महीने पहले जब मैं बनारस आया था तो फुलवरिया फ्लाईओवर का उद्घाटन करके गया था। बनारस में ये फ्लाइओवर कितना बड़ा वरदान बना है ये साफ दिखाई देता है। पहले अगर किसी को BLW से बाबतपुर जाना होता था तो लगभग 2-3 घंटे पहले घर से निकल जाते थे। जितना वक्त फ्लाइट से दिल्ली जाने में नहीं लगता था उससे ज्यादा फ्लाइट पकड़ने में लग जाता था। एक फ्लाइओवर ने ये समय आधा कर दिया।”
यूपी शत-प्रतिशत सीटें NDA के नाम करने वाला है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ”मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ। मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है। यानी इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें NDA के नाम करने वाला है।”
PM Shri @narendramodi inaugurates, dedicates & lays foundation stone of various projects in Varanasi, UP. https://t.co/9XUR9eJY1W
— BJP (@BJP4India) February 23, 2024