कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे पर सहमति बनने की संभावना है और इसको लेकर जल्द ही औपचारिक एलान हो सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर कांग्रेस और आप के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और दोनों पक्ष जल्द ही अपने गठबंधन का एलान कर सकते हैं।
कांग्रेस ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी को एक और गुजरात में दो सीटें देने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि कांग्रेस हरियाणा की कौनसी सीट आप को देगी, लेकिन यह माना जा रहा है कि गुरुग्राम या फरीदाबाद सीट दी जा सकती है।
दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में बनी सहमति, तय हो चुका कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव
वहीं, गुजरात की भरूच और भावनगर सीट पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। आम आदमी पार्टी ने भरूच सीट से पहले ही उम्मीदवार का एलान कर दिया था। इस सीट से कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे और बेटी दावेदार थे।
केजरीवाल हो सकते गिरफ्तार : आतिशी
आतिशी ने दावा किया कि हमारे पास मैसेज आया है कि अगर आम आदमी पार्टी ने आईएनडीआईए गठबंधन नहीं छोड़ा तो आने वाले दो दिनों में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आएगा। हो सकता है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सीट शेयरिंग करेंगे तो शनिवार या सोमवार को नोटिस आएगा और सीबीआई-ईडी द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।