हाल ही में अमेरिका में हिरणों को होने वाली जॉम्बी डियर डिजीज का पता चला है। इस वायरस की चपेट में आए हिरण अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं क्योंकि इस बीमारी के चलते उनके ब्रेन में छेद हो गए हैं। अमेरिका में पिछले दो महीने में कई प्रांतों से इस तरह के केस आ रहे हैं जिससे वैज्ञानिक काफी चिंता में पड़ गए हैं।
कहा जा रहा है कि अमेरिका के करीब 32 प्रांत और कनाडा के चार प्रांतों में हिरणों को ये अजीबोगरीब लेकिन संक्रामक बीमारी हो गई है। डाक्टरों ने इसे क्रॉनिक वेस्टिंग डिजीज की श्रेणी में रखा है और चेतावनी जारी की है कि लोग हिरण, मूस और एल्क जैसे जानवरों का मांस खाने से परहेज करें।
क्या इंसानों पर बढ़ा खतरा
वैज्ञानिक इस बात की चिंता जता रहे हैं कि कहीं ये बीमारी बंदरों तक ना पहुंच जाए। क्योंकि बंदर इंसानी इलाकों में रहते आए हैं और अगर ये बीमारी बंदरों में फैली तो इंसान इसके सबसे ज्यादा शिकार हो सकते हैं।
क्या है जॉम्बी डियर डिजीज
जॉम्बी डियर डिजीज एक घातक औऱ संक्रामक बीमारी कही जा रही है जो सर्विड्स नामक जानवरों के एक समूह पर हमला करती है। इस समूह में हिरण , रेंडियर, मूस, एल्क और कारिबू जैसे जानवर शामिल हैं। इस बीमारी के तहत असामान्य प्रोटीन के कण (प्रियोन) जानवरों के ब्रेन के टिश्यूज में जमा होने लगते है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : वैज्ञानिकों का अलर्ट, फिर बढ़ सकते संक्रमण के मामले
इससे इन जानवरों का दिमाग भ्रमित होने लगता है और वो अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं। वो एक ही जगह पर देखता रहता है और शिकारी से बचने के प्रयास तक नहीं करता। उसका शरीर धीरे धीरे कमजोर और शिथिल होने लगता है।