नारणावास के श्री जागनाथ महादेव मन्दिर के प्रांगण में सोमवार को ब्रह्मालीन महंत गंगा भारती जी की मूर्ति की धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसमें बड़ी संख्या में धर्म-प्रेमी शामिल हुए। साथ ही द्वितीय भंडारा, महारुद्र यज्ञ, समाधियों के पगलियों की स्थापना समेत कई धार्मिक कार्यक्रमों का पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने बताया कि जागनाथ मठ के महंत महेंद्र भारती व लेटा व भैसवाड़ा मठ के महंत रणछोड़ भारती के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव में जालोर समेत आसपास के जिलों से देर रात्रि से आने सिलसिला आरंभ हो गया, जो शाम तक जारी रहा। सोमवार सुबह ब्रह्ममूर्त में मूर्ति स्थापना चढ़ावा के लाभार्थी धवला निवासी लक्ष्मण सिंह सिंधल परिवार द्वारा ब्रह्मालीन महंत गंगा भारती की मूर्ति स्थापना को पंडितों द्वारा विधि-विधानपूर्वक सम्पन्न करवाया गया। साथ ही कलश, ध्वज एवं विभिन्न समाधियों पर पगलियों की स्थापना हुई।
साथ ही श्री जागनाथ महादेव मठ की ओर से महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस दौरान साधु संतों के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन हुआ। गजीपुरा मठ के महंत प्रेम भारती, बड़ गांव मठ के महंत लेहर भारती व सुरेश्वर मठ पांडगरा के महंत महावीर गिरी ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए सनातन धर्म रक्षा करने के साथ नशे से दूर रहने का आह्वान किया। महन्त महेंद्र भारती, गुरु भाई विष्णु भारती व नारणावास ठाकुर रूप सिंह राठौड़ ने सभी संत महात्माओं, धर्म प्रेमियों का आभार जताया। मंच का संचालन महेंद्र राजपुरोहित, पंडित कमलेश कुमार व मदन सिंह ने किया। इस अवसर पर नारणावास सरपंच जशोदा कंवर, सिवना सरपंच भरत सिंह, मान सिंह सिवना व हरदेव पूरी सांथू , भगवत सिंह, गंगा सिंह बागरा, खुशाल सिंह, कुपा राम देवासी, उम्मेद सिंह, गजे सिंह, लाल सिंह परमार, सुमेर सिंह, मनोहर सिंह, अमर दास वैष्णव, ईश्वर सिंह व अभय सिंह आदि मौजूद रहे। चक्रवर्ती सिंह नारणावास , थानमल ,गंगा सिंह ,डूंगर सिंह सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कलाकारों ने दी धार्मिक प्रस्तुतियां
रविवार रात्रि को भजन संध्या आयोजित हुई जिसमें नरेंद्र रामावत एंड पार्टी पाली की ओर से अर्जुन राणा , महेंद्र शर्मा, भजन गायिका पूजा चौहान , नृत्य कलाकार हेमा धर्मेंद्र सिंह ,दिनेश मारवाड़ी ने शानदार भजनों, झांकियों , विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा धारण कर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी। मंच का संचालन महेंद्र सोलंकी ने किया।
चतुर्थ दिवसीय पंचकुंडी महारुद्र यज्ञ की हुई पर्णाहूति
जागनाथ महादेव मन्दिर प्रांगण में चतुर्थ दिवसीय पंचकुंडी महारुद्र यज्ञ के दौरान चार दिन तक चले पंसकुंडी महारुद्र यज्ञ आचार्य महेंद्र व्यास सिरोही के आचार्यत्व एवं 41 वेदपाठी विद्ववानों द्वारा संपन्न करवाया गया।
फले चुनड़ी का हुआ आयोजन
श्री जागनाथ महादेव मन्दिर में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अंतिम दिवस सोमवार जागनाथ महादेव मठ की ओर से फले चुनड़ी महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने शिरकत की।