लेकसिटी के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों से लूट और उन्हें परेशान करने वाले लुटेरों के खिलाफ पर्यटन विभाग का अभियान जारी है। पर्यटन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सहेलियों की बाड़ी से दो लुटेरों को पकड़ा है। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के नेतृत्व में पर्यटन थाने के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल दूध तलाई, मोती मगरी और सहेलियों की बाड़ी का दौरा किया।
सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में दाे लुटेरों को लपकागिरी करते हुए पकड़ा और पर्यटन थाने के सुपुर्द किया। उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने को विभाग कार्यरत है। पर्यटन स्थलों के निरीक्षण के दौरान फीडबैक फॉर्म भी वितरित किए गए। उपनिदेशक ने बताया कि क्यू आर कोड से इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है।
ये पर्यटन थाने के कियोस्क पर लगाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटक अपने सुझाव व समस्या से अवगत करा सकते है। उपनिदेशक सक्सेना ने बताया कि लपकों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को परेशान करने वाले बिना लाइसेस के गाइडों का कार्य करने वालों पर राजस्थान पर्यटन व्यवसाय अधिनियम 2010 में प्रस्तावित कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।