कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर रही है. यात्रा के यूपी में प्रवेश से ठीक पहले राहुल ने मोहनिया में एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी पहले ही कह चुके है कि 2024 में कांग्रेस की सरकार आई तो िकसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवाओं को सेना, रेलवे और पब्लिक सेक्टर में नौकरी नहीं मिलेगी क्योंकि केंद्र सरकार चाहती है कि आप सब लोग कॉन्ट्रैक्ट पर ही काम करें।
राहुल ने मोहनिया में एक जनसभा को किया संबोधित
आप सभी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखी. क्या आपको उसमें गरीब, किसान या मजदूर दिखाई दिए क्या? राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के बड़े-बड़े अमीर लोग शामिल हुए थे।लेकिन वहां, गरीब, किसान या मजबदूर नहीं दिखे. ये अन्याय है. हमने किसानों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी देने की बात कही है. हम किसानों को कानूनी गारंटी देंगे ताकि किसानों को उनकी फसल की सही दाम मिल सके. यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है।
बीजेपी ने किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया
राहुल ने कहा केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने आज तक किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया है।