उदयपुर मे 17 साल की नाबालिग से रेप कर उसे प्रेग्नेंट करने के आरोपी को घंटाघर थाना पुलिस 36 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। पीड़िता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कई बार घंटाघर थाने से लेकर आईजी और एसपी को गुहार लगा चुकी है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। हैरानी वाली बात ये है कि घंटाघर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ जिस युवक को पकड़ा था, उसे बाद में छोड़ दिया। नाबालिग की मां का आरोप है कि पुलिस आरोपी का बचाव कर रही है।
दरअसल 18 सितंबर 2023 को नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट उसकी मां ने हाथीपोल थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने तलाश करते हुए महाराष्ट्र के पुणे से नाबालिग और उसके साथ एक युवक को दस्तयाब किया था। उदयपुर लाने के बाद जब नाबालिग की मेडिकल जांच हुई तो उसमें उसके डेढ़ माह की प्रेग्नेंसी की बात सामने आई। फिलहाल नाबालिग को नारी निकेतन केन्द्र में रखा गया है।
पुलिस ने नाबालिग के साथ जिस युवक को पकड़ा, उसे क्यों छोड़ा : सीडब्लूसी अध्यक्ष
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष यशोदा पणिहार ने बताया कि पुलिस ने जिस वक्त नाबालिग बच्ची को दस्तयाब किया। उस वक्त एक युवक उसके साथ था। पुलिस को उसे नहीं छोड़ना चाहिए था। उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार करना चाहिए। ये बहुत गंभीर मामला है। पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। नाबालिग अबाॅर्शन के लिए पहले राजी हो गई थी तब हम उसे हाॅस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन हाॅस्पिटल पहुंचने बाद उसने मना कर दिया।
पुलिसकर्मी ने बच्ची को डराया तो अबाॅर्शन के लिए मना कर दिया
नाबालिग की मां का कहना है कि मैं तीन माह से परेशान हो रही हूं। खुद पुलिस ने आरोपी लड़के को भगा दिया। अबाॅर्शन के लिए बच्ची राजी हो गई थी लेकिन जब हाॅस्पिटल लेकर गए तो हाथीपोल थाने के पुलिसकर्मी अर्जुनलाल ने बच्ची को डरा दिया तो उसने अबाॅर्शन के लिए मना कर दिया। मैं थाने जाती हूं तो मुझसे गाली-गलौच की जाती है। मैं बहुत परेशान हूं।