जैसलमेर की सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भी गुरूवार को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम हुआ। सूर्य सप्तमी के दिन हुए इस आयोजन में जिले भर के बच्चों ने हिस्सा लिया। भागू का गांव स्थित सरकारी बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी 149 मुस्लिम बालिकाओं ने सूर्य नमस्कार के आसन किए।
इस दौरान टीचर और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। टीचर्स ने भी इस दौरान सूर्य नमस्कार किया। जैसलमेर जिले की सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के अलग-अलग आसन किए गए। बच्चों ने करीब आधा घंटे तक सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिस की।
शिक्षा विभाग के निर्देश और स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और जागरूक करने को लेकर सूर्य नमस्कार करवाया गया। जैसलमेर जिले की बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल भागू का गांव में 149 गर्ल्स स्टूडेंट हैं, ये सभी स्टूडेंट्स मुस्लिम है। गुरूवार को हुए आयोजन में सभी मुस्लिम गर्ल्स स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया। सूर्य नमस्कार के समय स्कूल के स्टाफ और प्रभारी भी मौजूद रहे।
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस सामूहिक आयोजन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स, टीचर, कार्मिक, पेरेंट्स और लोगों की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के मॉड्यूल पर प्रोग्राम समाप्त होने के तुरंत बाद अपडेट करने को निर्देश जारी किए गए हैं।वहीं प्रदेश भर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण करते हुए इस गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि इसको वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा सके।