महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार (12 फरवरी) को कांग्रेस से दे दिया था. अशोक चव्हाण आज मंगलवार (13 फरवरी) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद ही बीजेपी में शामिल होने की बात की पुष्टि की है. अशोक चव्हाण ने कहा कि ‘आज दोपहर 12-12:30 के दौरान अपने राजनीतिक करियर की नई शुरूआत करने जा रहा हूं. आज मेरा भाजपा में प्रवेश है.’
WATCH मुंबई: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा, "आज दोपहर 12-12:30 के दौरान अपने राजनीतिक करियर की नई शुरूआत करने जा रहा हूं। आज मेरा भाजपा में प्रवेश है…" pic.twitter.com/a8f8kYGg6v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
खबरों के मुताबिक, बीजेपी ने अशोक चव्हाण को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. कल यानी 14 फरवरी, 2024 को वह राज्यसभा का नामांकन दाखिल करेंगे. बता दे कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने का फैसला उनका निजी फैसला है.
सोमवार को उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को एक पत्र लिखा. पत्र में चव्हाण ने कहा कि वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे है. चव्हाण ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंपा था.
अशोक चव्हाण से पहले मिलिंद देवड़ा और बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा ने शिंदे की शिवसेना को ज्वाइन की थी और बाबा सिद्दीकी ने अजित पवार की पार्टी एनसीपी ज्वाइन कर ली थी.
बता दे कि भोकर सीट से विधायक अशोक चव्हाण कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी थे. वह नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद भी थे. उन्होंने साल 2014 में नांदेड़ लोकसभा से जीत दर्ज की थी.