राजस्थान सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में अपना अंतिरम बजट पेश किया। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री श्रीमती दीया कुमारी ने बजट में शामिल योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों का ऐलान किया। लेखानुदान में दीया कुमारी ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। जिसमें महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए योजनाएं शामिल रहीं।
बेटी पैदा होने पर एक लाख का बॉन्ड
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा पहली से आठवीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा नौंवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को 1000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। इसके अलावा गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर एक लाख रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार लाडो योजना शुरू करेगी। लखपति दीदी योजना में प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह में 5 लाख परिवारों की आय एक लाख रुपए वार्षिक से अधिक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपए
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में गर्भवती महिलाओं को 6500 रुपए की सहायता देने का ऐलान किया गया है। गरीब महिलाओं को साढ़े ₹चार सौ रुपए में एलपीजी सिलेंडर देकर 73 लाख परिवारों को राहत प्रदान की जाएगी। अंतरिम बजट में लाडली सुरक्षा योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है।हर जिले में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस स्कीम को प्रोत्साहित किया जाएगा।
कांग्रेस पर जोरदार हमला
दीया कुमारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से राजस्थान में भारी कर्ज हो गया है। हमें विरासत में भारी कर्ज मिला है। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार पर राज्य पर कर्ज लादने का आरोप लगाया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया था।
जयपुर मेट्रो के नए रूट को मंजूरी
वित्त मंत्री ने जयपुर मेट्रो के विस्तार की घोषणा की। नए रूट के लिए डीपीआर को मंजूरी दी गई है। सीतापुर से विद्यानगर के बीच का रूट भी फाइनल किया गया। जोधपुर, जयपुर और कोटा में इलेक्ट्रिक बस चलाने की घोषणा की गई। पांच लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है।
नौकरी की सौगात, किसानों को बोनस
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में युवाओं, महिलाओं से लेकर राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए कई बड़े और अहम ऐलान किए। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना प्लानिंग के एक के बाद एक कार्यक्रम लॉन्च किए और राजस्थान को कर्ज में डूबा दिया।
विरासत में उन्हें 5.79 का कर्ज मिला है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए अगले साल सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। गेंहू में एमएसपी से अलग 125 रुपए का बोनस मिलेगा। 25 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1800 करोड़ रुपए का प्रावधान।
बजट में क्या-क्या किए ऐलान
पेंशन 1000 से बढ़कर 1150 रुपए की जाएगी। 100 रुपए महीना प्रीमियम देने पर 60 साल की आयु के बाद 2000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।
पेंशनधारक को घर से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की व्यवस्था की जाएगी।
वर्तमान में बुजुर्गों को दी जा रही 30 फीसदी किराए की छूट को 50 फीसदी करने का प्रस्ताव।
अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से अब 600 ग्राम भोजन दिया जाएगा।
राजकीय सहायता राशि प्रति थाली 17 से बढ़ाकर 22 रुपए की गई है।