सोमवार (5 फरवरी, 2024) को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का झारखंड में चौथा दिन था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की थी। इस दौरान उन्होंने रास्ते में साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलाकात की।
इस दौरान राहुल गांधी ने 200 किलो कोयले से लदी साइकिल को चलाया। कांग्रेस नेता ने युवाओं से मुलाकात की फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राहुल गांधी ने लिखा, ”साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।”
साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है।
बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता।
इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा। pic.twitter.com/T1nKoC6Mdw
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 5, 2024
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 2 फरवरी को झारखंड के पाकुड़ पहुंचे थे। जहां से धनबाद, बोकारो और रामगढ़ होते हुए वह रांची पहुंचे थे। राहुल की यात्रा 4 फरवरी को रामगढ़ पहुंची थी, जहां से वह रांची के लिए रवाना हुए। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में कोयला ढोने वाले युवाओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और उनके कमाई के बारें में जाना था।