प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (6 फरवरी, 2024) को गोवा दौरे पर पहुंचे है. यहां उन्होंने दक्षिण गोवा के बैतूल में ‘ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर’ का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ‘ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर’ का उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘इंडिया एनर्जी वीक’ 2024 का उद्घाटन किया।
PM Shri @narendramodi inaugurates Integrated Sea Survival Training Centre in Goa. pic.twitter.com/V1HSJ4wuJT
— BJP (@BJP4India) February 6, 2024
‘इंडिया एनर्जी वीक’ का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं। हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात है कि ‘इंडिया एनर्जी वीक’ का ये आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, आज जब हम पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की बात करने के लिए एकजुट हुए हैं, सस्टेनेबल फ्यूचर के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसके लिए गोवा बहुत ही परफेक्ट डेस्टिनेशन है। पीएम कहा कि इस वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में भारत की GDP दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है। भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। हाल ही में, IMF ने भी ये भविष्यवाणी की है कि हम ऐसे ही तेजी से आगे बढ़ेंगे। आज पूरी दुनिया के विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
पीएम मोदी ने कहा, 1 सप्ताह पहले आए भारत के बजट में हमने अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च का संकल्प लिया है। इसका एक बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर के खाते में जाना तय है। हमारी सरकार ने जो रिफॉर्म्स किए हैं, उससे भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। हम प्राइमरी एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी को 6% बढ़ाकर 15% तक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, सर्कुलर इकॉनमी भारत की प्राचीन परंपरा का हिस्सा रही है। Reusing का कांसेप्ट भी हमारे जीने के तरीके से जुड़ा हुआ है। ये बात एनर्जी सेक्टर से भी उतनी ही जुड़ी हुई है। पिछले वर्ष G20 समिट में हमने जिस ग्लोबल बायोफ्यूल अलायन्स को शुरू किया था, वो हमारी इसी भावना का प्रतीक है। इस अलायन्स ने पूरे विश्व की सरकारों, संस्थाओं और इंडस्ट्रीज को एक साथ इकट्ठा कर दिया है।
PM Shri @narendramodi inaugurates India Energy Week 2024 in Goa.
https://t.co/VDGIGlEA0R
— BJP (@BJP4India) February 6, 2024