
राजसमंद (Rajsamand) उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वार्षिक खेलकूद, कलात्मकता, सृजनामकता की सात दिवसीय प्रतियोगितायो का रंगारंग शुभारंभ प्राचार्या डॉ दीप्ति भार्गव ने किया।प्राचार्या डा दीप्ति भार्गव ने बताया कि बीकॉम, बीबीए, एमबीए, एमकॉम विद्यार्थियों हेतु रिले रेस, पगबाधा रेस, स्पून रेस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी और इंडोर गेम्स शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम , बैडमिंटन, प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। इसके साथ छात्रा वर्ग हेतु सलाद डेकोरेशन, मेंहदी मेकिंग, रंगोली मेकिंग, पुष्प सजावट , सलाद डेकोरेशन, नेल आर्ट, हेयर स्टाइल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। साथ ही सभी विद्यार्थियों हेतु एकल गायन, समूह गायन, एकल डांस, समूह डांस, एड मेड प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है जिनका उद्देश्य है की विद्यार्थी शारीरिक श्रम का महत्व जाने, निरंतर करे, हष्ठ पुस्थ रहे, एकाग्र रहे, समूह कार्य के महत्व को जाने, सकारात्मक नजरिया बनाए रखे, खेलो के क्षेत्र मैं आगे आए, कलात्मकता का सृजनात्मकता का उपयोग करे, कौशल पहचाने और एक सर्व गुण संपन उद्यमी या कॉरपोरेट प्रबंधक बने। पहले दिन बी बी ए तृतीय वर्ष बनाम एमबीए प्रथम वर्ष टीम के मध्य रोमांचक क्रिकेट मैच हुआ जिसमे बी बी ए टीम विजेता रही, वही दूसरे मैच में बी बी ए द्वितीय वर्ष वर्सेस एम बी ए वर्ष के मध्य क्रिकेट मैच हुआ जिसमे एम बी ए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके साथ ही छात्र चम्मच रेस मैं गौरव सोलंकी प्रथम , प्रिंस सिंह द्वितीय रहे। छात्रा चम्मच रेस में चांदनी स्वामी प्रथम और हर्षिता जैन द्वितीय स्थान पर रही। छात्र खो खो प्रतियोगिता में बी बी ए प्रथम वर्ष व बी बी ए तृतीय वर्ष के मध्य प्रतियोगिता हुई जिसमें बी बी ए प्रथम वर्ष ने जीत हासिल करी।दूसरे दिन बैडमिंटन, कैरम, चेस, छात्रा कब्बड़ी के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र बैडमिंटन में अहसास व्यास और भार्गव कुमावत की सयुक्त टीम ने जीत हासिल करी। छात्रा बैडमिंटन में यशोधरा सेठी और विनीता लखारा की सयुक्त टीम ने जीत हासिल करी।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया जिसमें गौरव सोलंकी, मोक्षीता जोशी, विनीता लखारा, गौरीश चौधारी, शुभम पालीवाल, भव्य कुमावत, जीतेश गुर्जर, नैतिक गुर्जर, निकिता कुमावत, निशा प्रजापत, शिवम् दुबे, दीपक, हर्षवर्धन पालीवाल, हर्षवर्धन सिंह, भवानी सिंह, महेश कुमावत, प्रिंस सिंह, सौरभ जैन, हर्षिल वैष्णव, आयुष बागौरा, महर्षि नंदवाना, शोभित, द्रोण, प्रतीक, प्रशांत, भूपेश, लक्ष्मण, तैयबा, मुस्कान, हर्षिता, आयुषी, आस्था, गुनगुन, नेहा, सेजल, कोयल, चांदनी, तेजल, पूनम ने भाग लिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
